जितने भी VLE बैंकमित्र में आवेदन किये है सबके पास 3 चीज़ होना आवश्यक है,
सिबिल रिपोर्ट ये वाला जब आप CSC से रिपोर्ट डाउनलोड करते है तो CSC के अधिकारी को भी आपका सिबिल पता लग जाता है और बैंक मिलने का सम्भावना बढ़ जाता है |
बैंक वाले जब आपके सेण्टर पर वेरिफिकेशन में जायेंगे तो आपसे ३ कागज जमा लेंगे
1. सिबिल रिपोर्ट
2. IIBF मार्कशीट या सर्टिफिकेट
3. चरित्र प्रमाण पत्र (csc id को चालू रखने के लिए भी अब ये 200 % जरुरी है )
आपके द्वारा ये कागज नहीं दिखने पर आपका बैंक BC का रेटिंग काम हो जायेगा बैंक अधिकारी के फीडबैक में और आपको मिलने वाला बैंक भी नहीं मिल पायेगा
ये तीनो चीज़ कैसे आप ले पाएंगे नीचे पढ़े
CIBIL Mozilla firefox ब्राउज़र से डाउनलोड होगा वो भी OTP के माध्यम से
फिंगरप्रिंट से करने पर कभी कभी ये पेज Back हो जाता है
Link- https://digitalseva.csc.gov.in/services/cibil
Select OTP Verification
IIBF Exam Registration Fee Rs- 960
CSC Minimum Wallet Balance 1060
Pan Card Size= Less than 45Kb
Photo Size = Less than 19kb ( Current Date Photo)
फोटो का शक्ल मिलना चाहिए नहीं तो परीक्षा नहीं होगा
Signature = Less than 19kb
0 Comments