Cibil IIBF Exam Police Verification

जितने भी VLE बैंकमित्र में आवेदन किये है सबके पास 3 चीज़ होना आवश्यक है, 

सिबिल रिपोर्ट ये वाला जब आप CSC से रिपोर्ट डाउनलोड करते है तो CSC के अधिकारी को भी आपका सिबिल पता लग जाता है और बैंक मिलने का सम्भावना बढ़ जाता है |

बैंक वाले जब आपके सेण्टर पर वेरिफिकेशन में जायेंगे तो आपसे ३ कागज जमा लेंगे

1. सिबिल रिपोर्ट 

2. IIBF मार्कशीट या सर्टिफिकेट 

3. चरित्र प्रमाण पत्र (csc id को चालू रखने के लिए भी अब ये 200 % जरुरी है )

आपके द्वारा ये कागज नहीं दिखने पर आपका बैंक BC का रेटिंग काम हो जायेगा बैंक अधिकारी के फीडबैक में और आपको मिलने वाला बैंक भी नहीं मिल पायेगा 


ये तीनो चीज़ कैसे आप ले पाएंगे नीचे पढ़े 

CIBIL Mozilla firefox ब्राउज़र से डाउनलोड होगा वो भी OTP के माध्यम से 

फिंगरप्रिंट से करने पर कभी कभी ये पेज Back हो जाता है 


Link- https://digitalseva.csc.gov.in/services/cibil







Select OTP Verification

CIBIL स्कोर आपके क्रेडिट इतिहास का एक 3 अंकों का संख्या होता है जो की  300 से 900 के बीच होता  है। आपका स्कोर 900 के जितना करीब होगा, उतना ही अधिक होगा आपके ऋण आवेदन के स्वीकृत होने की संभावना होगा और 750 से काम रहने पे जल्दी न बैंक मिले न ही लोन 


NH का CIBIL स्कोर निम्न में से किसी एक को दर्शाता है:

पिछले 36 महीनों से रिपोर्ट पर कोई नया डेटा नहीं बताया गया है
रिपोर्ट में केवल पूछताछ है।
आपके पास केवल ऐड-ऑन क्रेडिट कार्ड हैं और कोई क्रेडिट History नहीं है

यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि 'NH' का स्कोर ऋणदाता द्वारा नकारात्मक रूप से नहीं देखा जाता है

-----------------------------------------------------------------------------------




IIBF Exam Registration 
Fee Rs- 960


CSC Minimum  Wallet Balance 1060







Pan Card Size= Less than 45Kb


Photo Size     = Less than 19kb ( Current Date Photo)

 फोटो का शक्ल मिलना चाहिए नहीं तो परीक्षा नहीं होगा 


Signature       = Less than 19kb


------------------------------------------------------------------------------------

Character Certificate / Police Verification/ चरित्र प्रमाण पत्र


बिहार में ये ऑनलाइन नहीं बनता 

जिले में उपलब्ध RTPS काउंटर से आवेदन करे 
और फॉर्म बाजार में उपलब्ध है, साथ साथ 

3  रंगीन फोटो  और आधार कार्ड जमा लिया जायेगा काउंटर पर 


Araria RTPS Counter Location - DM Office Campus 







Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement