PMJAY योजना के लाभ 2011 जनगणना के आधार पर ARARIA जिले में 18 LACKS 40694 लाभुक है जिसमे सिर्फ 1 LACKS 3452 लोगो ने भी तक गोल्डन कार्ड पाया है। नीचे एक एक परिवार का सूचि है प्रखंड और गांव के नाम से उसे डाउनलोड करे और अपने स्तर से सबका कार्ड बनाने का प्रयास करे | बाकी जिले से इसका कुछ और तरीका देखते है जिससे इसमें तेज़ी आये 1. यह आसानी से अस्पताल के सभी खर्चों को संभालता है। 2. यह अपने लाभार्थियों को एक कैशलेस सुविधा प्रदान करता है। 3. यह प्री-हॉस्पिटलाइज़ेशन और पोस्ट-हॉस्पिटलाइज़ेशन अवधि के दौरान लाभार्थी के परिवहन भत्ते को कवर करता है। 4. यह बीमा पैकेज के भीतर डे-केयर खर्च को कवर करता है। 5. इसमें लाभार्थी की पहले से मौजूद बीमारियों को भी शामिल किया गया है, जिन्हें PMJAY योजना के तहत शामिल किया गया है। 6. यह रोगी की पूर्ण वसूली सुनिश्चित करने के लिए अनुवर्ती उपचार का प्रावधान करता है। लाभुक का सूचि नीचे दिए लिंक से डाउनलोड करे। ZIP फाइल है उसको खोले उसमे उस प्रखंड के सारे गांव का सारा लाभुक का विवरण उपलब्ध है | जिसको जानते है उसका 100 % कार्ड बनवा दे ताकि उसको लाभ मिले ARARIA Bloc
Visit our Website www.cscnews.in