एक एक बात को ध्यान से पड़े उसके बाद आगे बढे
क्योकि जितना स्पीड में vle रहते है उतना स्पीड में काम नहीं होता
Term & Condition
UCL सेवा उनके लिए है जिनको csc के द्वारा बैंक मिला है, न कि कोई कंपनी द्वारा
A+ या A ग्रेड में vle हो मतलब महीने में 500 बार से ज्यादा लेनदेन करते हो अपने पोर्टल से जिसमें
BC PORTAL, DigitalSeva, Digipay सब मिलाया जाता है
लगातार 3 महीने से BC PORTAL से लेनदेन और लोन का lead डाल रहे हो|
3 महीने में कम से कम 5 NPS और 5 LIC और वाहन बीमा किये हो, या अन्य और बीमा सब जोड़ा जाएगा
आपके पास 3 से 6 महीना का सहनशक्ति होना चाहिए क्योकि csc आधार कंपनी नहीं है की जब मन होगा चालू कर देगा । टारगेट बढ़ने या operator के blacklist होने पर नया सेंटर approval किया जाता हूं
uidai कंपनी आधार के अधिकारी के हिसाब से हमे टारगेट मिलता है। और उनके दिए नियम पर चलना पड़ता है |
पिन कोड के हिसाब से टारगेट आता है ,क्योकि आधार के लिए बहुत कंपनी है, खाली पिन कोड पर ही आपको ucl मिलेगा
अभी शहरी छेत्र में UCL नहीं दिया जा रहा ,
आपको static ip वाला नेट लगाना होगा , या आपका अच्छा संपर्क है इंटरनेट वाले से आप वैसा बात कर लीजिये की जब चालू होगा तब बिल देंगे तत्काल आप IP आल्लोट कर दीजिये। क्योकि बात साफ़ है जब तक टारगेट नहीं आएगा उस पिन कोड पर UCL नहीं मिलेगा |
आपके पास नया चरित्र प्रमाण पत्र होना चाहिए क्योकि 3 महीना फॉर्म विभाग के पास रहेगा तो उसमे expired नहीं होना चाहिए
आपके पास CSC द्वारा मिला हुआ बैंक होना चाहिए , HDFC,AXIS, PNB, BOI, CENTRAL, या अन्य
आपके पास IIBF बैंक परीक्षा का सर्टिफिकेट होना चाहिए
आपके पास NSEIT आधार परीक्षा पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए , Sify नही चलेगा
A + ग्रेड मतलब हुआ जो VLE 500 बार से ज्यादा बार डिजिटलसेवा वॉलेट, BC Portal और DIGIPAY वॉलेट का लेनदेन मिला कर
A ग्रेड मतलब हुआ जो VLE 250 से 500 बार डिजिटलसेवा वॉलेट, BC Portal और DIGIPAY वॉलेट का लेनदेन मिला कर
B ग्रेड मतलब हुआ जो VLE 101-249 बार डिजिटलसेवा वॉलेट, BC Portal और DIGIPAY वॉलेट का लेनदेन मिला कर
C ग्रेड मतलब हुआ जो VLE 26-100 बार डिजिटलसेवा वॉलेट, BC Portal और DIGIPAY वॉलेट का लेनदेन मिला कर
D ग्रेड वाले को हम लोग VLE नहीं मानते है , जल्द ही ऐसे ID हमारे साथ नहीं रहेंगे।
क्योकि ID दिखने से न हमे फयदा है , न ही गांव के लोगो को
EA & Certificate PDF Download Link
SAMPLE PreFilled Example PDF Link
------------------------------------------------------------------------------------
A . SCAN Or Download Below Mentioned Document in Colour
1. CERTIFICATE
2. EA REQUEST FORM
3. CSC BANK ID CARD
4. NSEIT CERTIFICATE
5. AADHAAR CARD latest Download with Aadhaar No & VID
6. PAN Card
7. Character Certificate (Police Verification) Only 90Days Valid After issue
B. VLE BC ID CARD DOWNLOAD LINK
http://bankmitra.csccloud.in/id_card
if Not Available Than Download Sample PDF
C . Register Yourself using Below Mentioned link
https://eseva.csccloud.in/ucl/
4 Comments
Dear Sir
ReplyDelete27 sep Ko Hard Copy Nirmal Sir Ke pas Jama Kiye The abhi Tak Koi Response Nahi Mila
Plz Help
Name Rajan Chaurasia
mo 9525767272
I request Plz Help
Aap kaha se h
DeleteCsc ka kam bahut dhima hai aur to aur costomar care ka kam to aur bekar hai koi phone nahi uthata hai
DeleteSIR PLEASE GIVE ME UCL CENTER
ReplyDelete