Survey Mera Gaon Meri Dharohar

 



भारत के प्रत्येक गाँव का एक अनूठा इतिहास है,

मेरा गाँव मेरी धरोहर सर्वे  के अंतर्गत जिले के गाँव सारे का विवरण भरना है और हर ऑप्शन में कम से कम 1 चीज़ का विवरण 


इसे 3 भाग में बाट कर करे, ताकि आपका काम आसान हो जाये

A. पहला लैपटॉप से website खोल कर पासवर्ड बनाये 
और खुद को गांव आल्लोट करे जिसका डाटा भरना है 

B. Mobile में सर्वे के लिए Culture Map of India नाम का एप्लीकेशन Playstore से इनस्टॉल करे 


C. मोबाइल में CSC ID और पासवर्ड जो वेबसाइट के माध्यम से बनाये है उससे लॉगिन करे और 
ऊपर के भाग में 4 पार्ट बना है पहले उसको भरे 
फिर नीचे के भाग में 9 पार्ट बना है उसको भरे 

================================================
कोई इक चीज़ जो गांव में हो जिसका सर्वे करना है पहले वहाँ जाये 
अगल बगल के बुजुर्ग और जानकार लोग जो सटे रहते हो उनसे है बात करे 
उसे Respondent में जोड़े क्योकि वही आपको सारा बात बताएँगे और 10 से 15 मिनट समय दे आपका सारा जानकारी fill हो जायेगा
जानकरी भर कर ऊपर देखे submit survey ऑप्शन आ जायेगा 
उससे सबमिट करके YES करे क्योकि जब तक सबमिट नहीं होगा तब तक मन जायेगा वहाँ काम नहीं हुआ है
================================================


ऊपर के भाग में 4 पार्ट 


1. 
Responded of the Villages 
जानकारी देने वाले जिसको Responded कहते है कम से कम 5 responded को जोड़े जो उस जगह के बारे में जानकारी बताने वाले है 

2 Geographic & Demographic Profile
इस भाग में हम लोग गांव का को किसी और नाम से जाना जाता है 
Location LAT LONG  और नजदीकी बस अड्डा, रेलवे स्टेशन , 
भाषा क्या बोला जाता है और महिला पुरुष आबादी भरेंगे 


3. Development Profile of Village
इस भाग में गांव का मुख्य आया का श्रोत भरेंगे , 
खेती ,कंगन , ढाकी , मूर्ति , पेंटिंग कपडा जो हाथ से बने, लघु उद्योग छोटा मोटा कारखाना 
दूध दही का काम, मुर्गी पालन का काम, मछली पालन का काम, पशु पालन भेड़ बकरी पालन 
बागवानी का काम , गांव में पानी का सुविधा कैसा है , सामूहिक चापाकल , नल, सामूहिक कुँवा 
हर घर में पानी का पाइप लाइन सुविधा, झरने का पानी या अन्य श्रोत  
ये सब सुविधा किस साल से है अनुमान से लिखे , अगर नहीं है तो no लिखे 
पक्की सड़क है या नहीं 
पानी निकासी का सही व्यवस्था है की नहीं 


4. Cultural Profile of the Village
आपका गांव क्यों प्रसिद्ध है
गांव में ऐसा कोई चीज़ जो गांव को अलग बनता है
कोई मशहूर घटना जो आपके गांव से जुड़ा हो 


=================================================

नीचे के भाग में 9 पार्ट 

ये सिर्फ 9 भाग में बटा है जो बहुत आसान है 

हर गांव से डेटा भरा जाना चाहिए , जो उपलब्ध हो वो भरना है और उसका फोटो लेना है Upload App में है करना है 

चाहे वहाँ खेत और Field क्यों न हो , अगर खेत है तो वही भरेंगे की इस  गांव में सिर्फ खेत है और यहाँ धान, मक्का, गेहू , मूंगफली, चना , जुट , मखाना का खेती होता है 

पोखर , कुवा , पूजा का स्थान , पुराना भवन , खण्डार , पत्थर , मेला, त्यौहार ,कोईं हाथ का कला से बनाने वाला चीज़ जैसे मूर्ति , पेंटिंग, लकड़ी का सामान बनाने का स्थान, कलाकार हो कोई लेखक , गायक , कहानीकार ,

स्वतंत्रता सेनानी, राजा का हवेली, पौराणिक भवन , 
मशहूर कपड़ा, खाना , खेती ,  फसल , त्यौहार, पहनावा, 
मंदिर, मस्जिद, चर्च , गुरुद्वारा,  नृत्य , कलाकार , पेशेवरकिसानों, कलाकारों, शिल्पकारों 

मुख्य मंत्री, केंद्रीय मंत्री , बड़े नेता, समाज सुधारक लोग, गांव समाज के लिए कोई बड़ा बदलाव करने वाले लोग, IAS, IPS, कला कृति , जो उपलब्ध हो वो भरना है


















1. Traditional Food
आपके यहाँ जो खाना बनता है गांव में आम दिन और पूजा पाठ मेला  में वो भरे , दाल चावल , दही चुरा, या किसी मांसाहारी या अन्य तरह का खाना 


2. Traditional Dress
आम दिन जो कपड़ा पहनते है और किसी मेला त्यौहार में जो पहनते है वो भरे , 
अगर 12  महीने पुरुष शर्ट पेंट धोती कुरता ,
महिलाये साड़ी कुर्ती पहनती है तो वही भरे  

3. Ornaments
गहना जो पहनते है वो भरे , सोना चाँदी या कई समुदाय के लोग कोई विशेष आभूषण पहनते है तो वो भरे 

4. Traditional Arts & Craft
इसमें कला और हाथ से बना हुआ हुआ चीज़ का विवरण भरेंगे या परंपरा  से जुड़ा चीज़ का विवरण जैसे
Visual arts में 
मूर्ति बनाना ,खिलौना बनाना।  बॉस का सामन बनाना , पेंटिंग करना , कविता लिखना , कपडे का सामन कला को जो दिखाए , कोई लकड़ी या मार्बल से तैयार डिज़ाइन ,  खुद के हाथ से कोई डिज़ाइन वाला चीज़ बने तो उसको भरे 

Performing arts में 
नाच , गान, थेटर ,लोक गीत जैसा चीज़ भी भर सकते है

Literature में 
किताब , कहानी , कविता , जैसा चीज़ का विवरण अगर गांव में उलब्ध हो तो भरे

4. Beliefs
इसमें देवी देवता , विश्वाश अंधविश्वास से जुड़ा जानकारी भरेंगे 


5. Natural And Build Heritage
इसमें कोई पुराण भवन राजा का , या खण्डार , पूजा पाठ का जगह, भुतहा कुवा , पत्थर, दीवाल या  ऐसा सब तरह से मिलता जुलता चीज़ का विवरण भरेंगे 

6. Fair & festival
गांव में जो मेला सब लगता है उसमे उसका विवरण भरेंगे 
मेला कब से लगता है, क्यों लगता है, कण से शुरुवात हुआ, वहाँ मेला में क्या चढ़या जाता है या बिकता है 

दुर्गापूजा , दीपावली , छठ , ईद , मुहर्रम ,  सरस्वती पूजा, विश्वकर्मा पूजा या अन्य पूजा 


7. Famous Personalities
गांव में कोई प्रसिद्ध लोग हो उनका विवरण भरेंगे 
लेखक , गायक , संगीतकार, स्वंत्रता सैनानी  ,MP ,MLA ,  या अन्य प्रसिद्ध नागरिक 

8. Prominent Artist 

इसमें गांव के गांव के कलाकारों, कारीगरों, कला  का विवरण भरेंगे 
कला का कोई सीमा नहीं है , कोई भी लोग जो हटके काम करते है कला से जुड़ा उसका विवरण भरे 


 हम लोग निम्न चीज़ का सर्वे करने वाले है 

स्वतंत्रता सेनानी, राजा का हवेली, पौराणिक भवन , मशहूर कपड़ा, खाना , खेती ,  फसल , त्यौहार, पहनावा, मंदिर, मस्जिद, चर्च , गुरुद्वारा,  नृत्य , कलाकार , मुख्य मंत्री, केंद्रीय मंत्री , बड़े नेता, समाज सुधारक लोग, गांव समाज के लिए कोई बड़ा बदलाव करने वाले लोग, IAS, IPS, कला कृति , 

 प्रत्येक गाँव से विभिन्न समूहों जैसे गाँव के बुजुर्गों, पुजारियों, महिलाओं और 
पेशेवरों जैसे किसानों, कलाकारों, शिल्पकारों और अन्य से डेटा एकत्र करना।

===========================================================

*Wesbite लिंक जिससे सर्वे आप खुद को allot करेंगे*



*Android Application Link*
जिससे सर्वे होगा




Video 1 
Website के माध्यम से कैसे area गांव खुद को allot करे ताकि आप उसका सर्वे कर पाए 






Video 2

App के माध्यम से कैसे जिस Area को  allot किये है उसका आप सर्वे करेंगे 





Additional Video for Araria VLE Website Login & Village Search Process






======================================================


Download PDF Manual

















Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement